Manipur Operation: क्या है मणिपुर का 'ऑल आउट' ऑपरेशन, जिसके लिए भेजे CRPF के 4000 जवान

Manipur Operation: क्या है मणिपुर का 'ऑल आउट' ऑपरेशन, जिसके लिए भेजे CRPF के 4000 जवान

Manipur Voilence: मणिपुर में अभी भी हिंसा जारी है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में अब'ऑल आउट' ऑपरेशन चलाया जाएगा। जिसके लिए CRPFको लीड रोल में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि ये ऑपरेशन पूरे 24 घंटे तक चलेगा। इस ऑपरेशन के तहत विद्रोहियों और हिंसक वारदातों में शामिल लोगों को उनके ठिकानों से बाहर निकाला जाएगा।

वहीं, पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर में अर्धसैनिक बलों के 2,500 जवानों की तैनाती की थी। बता दे, 20 कंपनियों में से 15 कंपनी CRPFके और 5 कंपनी BSF के शामिल थे। जिसके बाद अब CRPF40 अतिरिक्त कंपनियों को मणिपुर भेजा जा रहा है।

मणिपुर में लागू हुआ 'अफ्स्पा' अधिनियम

मणिपुर में 7नवंबर से हिंसा जारी है। जिसमें अभी तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच, प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ 10 विधायकों के घरों पर भी हमला किया है। इसके बाद मंत्रालय ने 14 नवंबर को कई इलाकों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम 'अफ्स्पा' लागू कर दिया गया है।

राज्य का 'ऑल आउट' एक्शन प्लान

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लिए 'ऑल आउट'एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत  विद्रोहियों और हिंसक वारदातों में शामिल लोगों को उनके ठिकानों से बाहर निकाला जाएगा। बताया गया है कि इस मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी की मदद भी ली गई है। सेना, असम राइफल और सीएपीएफ के जवान, बॉर्डर के पास वाले क्षेत्रों में छापामारी करेंगे। बाकी सुरक्षा बल, अंदर के क्षेत्रों में उपद्रवियों से निपटेंगे। 

बता दें, मणिपुर में कुछ महिनों पहले घुसपैठियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया था। भारत-म्यांमार के बीच 1610 किमी लंबे बॉर्डर को सील करने के मकसद से हैवी फेंसिंग लगाने का काम शुरु किया गया है। इससे घुसपैठ रोकने में मदद मिलेगी।  

Leave a comment