
दुनिया में कई बार ऐसी चीजें हुई है जिनका जवाब वैज्ञानिकों के भी पास नहीं है। एक तरफ अक्सर कई लोगों ने स्वर्ग और नर्क दावा किया है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक ही अपने मरने के बाद सीधे नर्क पहुंचने का दावा किया है। इतना ही नहीं बल्कि युवक का यह भी कहना है कि उसे स्वर्ग के दूत के द्वारा बचाया गया है।
बता दे की चाकू से मारे गए एक 20 साल की युवक को डॉक्टरों द्वारा डेट डिक्लेअर कर दिया गया था। हालांकि डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली है लेकिन होश में आते ही युवक लोगों के होश उड़ा दिए हैं। जब युवक होश में आया तब वह काफी घबराया हुआ था।इसके अलावा यह पूरा वाक्य डॉक्टरों ने टिप टॉप पर शेयर किया है।दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि 4 घंटे बाद जब युवक को पूरी तरह होश आया तब उसने बताया कि मैंने शैतान को देखा है, वो काफी डरावना दिखता है।
दिलचस्प बात यह है कि डॉक्टरों को भी युवक की बातों पर सच्चाई देखी। उन्होंने तर्क देते हुए क से अविश्वसनीय और अद्भुत था क्योंकि कोई भी नर्क को लेकर आते नहीं कहता।इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने युवक की आंखों में उस डर को महसूस किया है। मुझे यकीन है कि वह शैतान से मिला होगा।इसके अलावा डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने युवक को यह कहते हुए भी सुना कि इस घटना ने उसकी जिंदगी बदल कर रखती है।
Leave a comment