राजनीति के वो बड़े चेहरे, जिनका विमान हादसे में हुआ निधन; लिस्ट में पूर्व सीडीएस का नाम भी शामिल

राजनीति के वो बड़े चेहरे, जिनका विमान हादसे में हुआ निधन; लिस्ट में पूर्व सीडीएस का नाम भी शामिल

Politicians Who Lost Their Lives In Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर पैदा हो गई है। पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के सितारे भी उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। 

अजित पवार से पहले भी भारतीय राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गजों की जान प्लेन हादसे में जा चुकी है। लिस्ट में पूर्व सीएम से लेकर पूर्व सीडीएस तक का नाम शामिल है। आज हम उनके नाम आपके सामने रखने जा रहे हैं, जिन्होंने प्लेन क्रैश होने की वजह से अपनी जान गंवाई है।

राजनीति के दिग्गजों का प्लेश क्रैश में निधन

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जान भी प्लेन हादसे में गई। साल 2025 में एयर इंडिया के विमान में विजय रूपाणी लंदन के लिए उड़ान भर रहे थे। लेकिन, उड़ान भड़ने के कुछ देर बाद ही प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में विजय रूपाणी का भी निधन हो गया। उनके अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाई संजय गांधी की मौत हो गई थी। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया का निधन भी विमान हादसे में हुआ था। 30 सितंबर 2001 को प्लेन क्रैश होने की वजह से उनकी जान चली गई थी। टीडीपी के नेता जी.एम.सी. बालयोगी का निधन भी विमान हादसे में हुआ था।

बिपिन रावत का प्लेन क्रैश में निधन 

देश के पू्र्व सेना अध्यक्ष और सीडीएस बिपिन रावत का निधन भी प्लेन क्रैश में हो गया था। उनका निधन 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ था। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत की जान भी चली गई थी। दुर्घटना होने की वजह खराब मौसम बताई गई थी। उनके अलावा भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. होमी जहांगीर भाभा का निधन 24 जनवरी 1966 को एक विमान दुर्घटना में हुआ था। वे एयर इंडिया की फ्लाइट 101 से जिनेवा जा रहे थे, जो आल्प्स पर्वत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।  

Leave a comment