क्यों फिल्मों से गायब हुई महिमा चौधरी? मौत के मुंह से लौटी एक्ट्रेस

क्यों फिल्मों से गायब हुई महिमा चौधरी? मौत के मुंह से लौटी एक्ट्रेस

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फेमस अदाकारा महिमा चौधरी जिसने 1997 में परदेश फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी पहली फिल्म के साथ ही लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी लेकिन इस समय महीमा चौधरी अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि महिमा अब इस कैंसर से राहत पा चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी दर्द भरी कहानी को एक इंटरव्यू में बताया हैं। अनुपम खेर ने भी महीमा का एक विडीयो शेयर किया हैं और बताया की वह जब अभिनेत्री से प्रोजेकट के सिलसिले में बात कर रहे थे तब उन्हें महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था।

90 के दशक में महिमा चौधरी अपने करियर के उचाईयों को छू रही थी। उन्होंने बॉलीवुड को 'परदेश' , 'दाग द फायर', 'दिल है तुम्हारा', 'प्यार कोई खेल नहीं' जैसी एक से एक बेहतरीन फिल्में दिए हैं। बॉलीवुड की यह ग्लैमरस एक्ट्रेस अचानक से फिल्मी दुनीया से गायब हो गई। कई रिपोर्ट्स का यह दावा है कि महिमा चौधरी ने कई साल टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट किया था लेकीन उन्हें धक्का तब लगा जब उन्हें यह पता चला की लिएंडर का रिया पिल्लई के साथ भी अफेयर हैं, तब महिमा काफी टूट गई थी और वहीं दुसरी तरफ लिएंडर ने रिया के साथ शादी रचा ली। इस के बाद महिमा ने भी बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की,जिस से उन्हें एक बेटी है, पर ये रिशता भी ज्यादा नहीं चल सका और 2011 मे बिना तलाख के वो अपने पति से अलग हो गई। हालांकि 2013 में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया था। सिंगल मदर होने के कारन महिमा ने फिल्मों से दूरी बना ली।

अपनी बेटी के कस्टडी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की जब मैं बाहर जाती थी तब वह आता था और बोलता था कि मैं अपनी बेटी को लेकर जा रहा हूं। लेकिन जब मैं मुंबई में होती थी तो वह पूछता भी नहीं था. बेटी को वह कहां लेकर जाता था मुझे नहीं पता होता था। मैं कई ड्राइवर्स को कॉल करती थी और पूछती थी कि क्या साहब आपके साथ हैं? फिर जब मुझे पता चलता था तो मैं कॉन्टैकट करती थी। बार- बार एक चिजों को करते मैं तंग हो गई थी। तब मेरी दोस्त पूजा ने मुझ कहा कि अब इस रिशते को खतम कर। मैंने सतीश मानाशिंदे से बात की, वह डिवोर्स नहीं बल्कि क्रिमिनल लॉयर हैं, मैंने उन्हें सब बताया। उन्होंने तसल्ली दी। मुझे पता चला था कि वह एक एक्स्पेंसिव वकील हैं, जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं आपसे कोई चार्ज नहीं लूंगा, आप स्ट्रेस में हैं और मुझे वह लोग पसंद नहीं जो महिला की इज्जत करना न जानते हों। एक ही मीटिंग के बाद मेरे पति सीधे हो गए थे, मैं केवल शांति चाहती थी।

Leave a comment