Mumbai Train Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार 09 जून की सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, ठाणे के पास मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर एक फास्ट लोकल ट्रेन से 10 से 12 यात्री नीचे गिर गए हैं। जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद रेलवे और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूत्रों की मानें तो हादसे की वजह ट्रेन में अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
दरअसल, 09 जून की सुबह महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जा रही एक फास्ट लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। ठाणे के पास मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से एक फास्ट लोकल ट्रेन से 10 से 12 यात्री नीचे ट्रैक पर गिर गए हैं। इस घटना में 5 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे के तुरंत बाद रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment