‘मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं...’, कुणाल कामरा ने किया चैलेंज

‘मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं...’,  कुणाल कामरा ने किया चैलेंज

Kunal Kamra: कुणाल कामरा के द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए बयान पर मचे बवाल कॉमेडियन का पहला बयान समाने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने जो कहा, वही अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार करते हुए कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सिर्फ शक्तिशाली लोगों की तारीफ तक सीमित नहीं होनी चाहिए। सार्वजनिक व्यक्तियों पर चुटकुले बनाने का मेरा अधिकार कभी नहीं बदलेगा।

कुणाल कामरा ने एक्स पर एक बयान साझा करते हुए कहा, "मैंने जो कहा, वही अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।" उन्होंने कहा कि, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सिर्फ शक्तिशाली लोगों की तारीफ तक सीमित नहीं होनी चाहिए। सार्वजनिक व्यक्तियों पर चुटकुले बनाने का मेरा अधिकार कभी नहीं बदलेगा।

कामरा ने किया चैंलेज

कामरा ने लिखा कि, "अगला शो शायद एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई की किसी ऐसी संरचना पर करूंगा, जिसे जल्दी ध्वस्त करने की जरूरत हो।" नबंर लीक होने पर कामरा ने लिखा कि, "जो लोग मेरा नंबर लीक कर रहे हैं या कॉल कर परेशान कर रहे हैं, उन्हें अब तक समझ आ गया होगा कि अनजान कॉल्स मेरे वॉयसमेल पर जाती हैं, जहां उन्हें वही गाना सुनाई देगा जिससे वे नफरत करते हैं।"

कामरा पर हुई FIR

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी के बाद मचे बवाल पर पहली प्रतिक्रिया दी है। 24 मार्च 2025 को मुंबई के खार इलाके में स्थित 'हैबिटेट कॉमेडी क्लब' में उनके शो की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने शिंदे पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी। इसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।

Leave a comment