
Monalisa Viral Girl: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का मौका मिला है, और वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया है। इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी। उनकी यह फिल्म अक्टूबर या नवंबर में रिलीज होगी।
कौन हैं मोनालिसा?
16 साल की मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर रहने वाली है। वह अपने माता- पिता के साथ महाकुंभ मेले में पहुंची थी। मोनालिसा घर में सबसे बड़ी है। उसके दो भाई और एक बहन है। यह बंजारा समाज से ताल्लुक रखते हैं। उसके माता-पिता माला बेचने का काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने आई थी, लेकिन अपनी नीली आंखों की वजह से मोनालिसा वायरल हो गई। वायरल होने की वजह से लोग उसका इंटरव्यू लेने लग गए। जिसकी वजह से वह परेशान हो गई और महाकुंभ को छोड़कर अपने परिवार के साथ वापस अपने घर लौट गई।
मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर
वायरल होने के बाद मोनालिसा को बॉलीवुड से फिल्म करने का ऑफर मिल गया। बता दें कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा उनसे मिलने महाकुंभ पहुंचे थे। लेकिन मोनालिसा के महाकुंभ से वापस जाने की वजह से फिल्म से जुड़े लोगों ने मध्य प्रदेश जाकर उससे और परिवार के लोगों से मुलाकात की।
कौन हैं सनोज मिश्रा?
बॉलीवुड में सनोज मिश्रा एक बड़े डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 5 फिल्में बना चुके हैं। सनोज मिश्रा ने जन्मभूमि, तराना, गांधीगिरी, महिदपुर और लफंगे नवाब जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं अब सनोज मिश्रा मोनालिसा के साथ फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में साथ काम करते नजर आएंगे।
Leave a comment