
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा यानी महाकुंभ की शुरूआत आज से हो चुकी है। सोमवार को पौष पूर्णिमा के शुत्र अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया। अगले 45 दिनों में प्रयागराज में अध्यात्म के अनेक रंग देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें कि 12 साल बाद इस महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, संतों ने दावा किया है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय परिवर्तन और संयोजन 144वर्षों के बाद हो रहे हैं जो इस अवसर को और भी ज्यादा शुभ बना रहे हैं। शायद इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार को भरोसा है कि इस बार महाकुंभ में 35करोड़ श्रद्धालु आएंगे।
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सोमवार 13जनवरी से 26फरवरी तक आयोजित होने वाला महाकुंभ भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा था, ''महाकुंभ भारत की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है। यह आयोजन दुनिया भर के लोगों को अपनी प्राचीन परंपराओं और सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जुड़ने का मौका देता है।
क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का यह संस्करण एक भव्य, दिव्य और डिजिटल रूप से उन्नत आयोजन होगा। लगभग 10,000एकड़ क्षेत्र में होने जा रहा यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा और आधुनिकता के लिए एक अनुकरणीय मानक स्थापित करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए डिजिटल पर्यटक मानचित्र से शौचालयों की सफाई की निगरानी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ एकीकृत एआई-संचालित प्रणाली सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
Leave a comment