
India vs New Zealand 1st T20: इन दिनों टी-20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा का बल्ला चल नहीं रहा, बल्कि आग उगल रहा है। ऐसा ही एक नाजारा बुधवार (21जनवरी) को नागुपर में देखने को मिला। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने मजह 35 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए। साथ ही केवल 22 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
तूफानी पारी के साथ अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 5 हजार भी पूरे कर लिए हैं। टी20 फॉर्मेंट ऐसा करने वाले वह 131वें खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन इसमें सबसे खास बात यह है कि अभी तक जितने भी खिलाड़ियों ने 5000 रन बनाए है उन सभी बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। उन्होंने यह मुकाम 172.54 के स्ट्राइक रेट से यह मुकाम हासिल किया है। इस मुकाम को हासिल करने में अभिषेक शर्मा को 165 पारियां लगी और टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। नंबर-1 के पायदान पर केएल राहुल का नाम हैं। उन्होंने 5000 रन पूरे करने में 143 पारियां खेलनी पड़ी। दूसरे नंबर पर शुभमन गिल का नाम हैं। तीसरे पायदान पर शुभमन गिल मौजूद हैं।
अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुआ एक और विश्व रिकॉर्ड
इसके साथ ही अभिषेक शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। उन्होंने 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की है। साथ ही उन्होंने 25 गेंदों से कम में अपना आठवां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाया, जो इस फॉर्मेंट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने इंग्लैंड के फिल साल्ट, वेस्टइंडीज़ के एविन लुईस और अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम सात-सात ऐसे अर्धशतक दर्ज हैं।
Leave a comment