
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक अनोखा पारिवारिक मामला सामने आया है, जिसे गांव की पंचायत ने बेहद अनूठे तरीके से सुलझा दिया। यहां मुस्लिम समुदाय के एक युवक की दो पत्नियां हैं और दोनों के बीच पति के साथ समय बिताने को लेकर लगातार झगड़े होने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पुलिस फिर पंचायत को आगे आना पड़ा। पंचायत ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पत्नियों की समस्या का समाधान निकाला है। जिससे पति दोनों पत्नियों के साथ समय भी बिता पाएगा और खुद उसे भी रोज-रोज के झगड़ों से छुट्टी मिलेगी।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, ये मामला रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का है। यहां रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने दो शादियां की है। पहली पहली शादी अरेंज मैरिज के जरिए की थी, जबकि दूसरी लव मैरिज की। शुरुआत में तीनों के बीच सब ठीक था, लेकिन दोनों पत्नियां पति के साथ ज्यादा समय बिताने की जिद पर अड़ गई, जिस वजह से घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े होने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस तक शिकायत पहुंच गई। लेकिन सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने के लिए गांव की पंचायत बुलाई गई।
पंचायत का अनोखा फैसला
दूसरी तरफ, पंचायत ने इस समस्या के लिए एक अनोखा समाधान ढूंढ निकाला, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, पंचायत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद एक लिखित समझौता कराया, जिसमें सप्ताह के सातों दिनों का साफ बंटवारा तय किया गया।
फैसले के अनुसार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पति अपनी पहली पत्नी के साथ रहेगा। जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को वह दूसरी पत्नी के साथ समय बिताएगा। लेकिन सबसे मजेदार है रविवार का दिन, क्योंकि इस दिन पति को छुट्टी दी गई है। यानी इस दिन वह एकदम फ्री है, बिना किसी तनाव के वह कुछ भी कर सकता है, कहीं भी जा सकता है। वहीं, अब पंचायत का यह फैसला दोनों पत्नियों और पति ने स्वीकार कर लिया है। अब इस अनोखे बंटवारे की बात पूरे इलाके में फैल गई है।
Leave a comment