Mahakumbh 2025: यूपी के उन दो दिग्गज IAS के बारे में जानें, जिनके ऊपर है महाकुंभ का दारोमदार

Mahakumbh 2025: यूपी के उन दो दिग्गज IAS के बारे में जानें, जिनके ऊपर है महाकुंभ का दारोमदार

Responsibility Of Mahakumbh Rests On Two IAS: प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए बुधवार देर रात मची भगदड़ ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। अब महाकुंभ में हुई घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के इंतजाम पर सवाल उठा रहे हैं। सवाल इसलिए भी महाकुंभ की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के दो तेज-तर्रार आईएएस अफसर को दी गई है।

उन दो वरिष्ठ आईएएस अफसर का नाम है आशीष गोयल और चंद्र गोस्वामी। इन दोनों के ऊपर महाकुंभ की सारी जिम्मेदारी है। इनके अलावा पांच सचिव स्तर और एसपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती की गई है। ये सभी अधिकारी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे और व्यवस्थाओं को बनाए रखने की कोशिश करेंगे।

दोनों आईएएस अफसर के बारे में जानें?

IAS अफसर आशीष गोयल प्रयागराज के मंडलायुक्त रह चुके हैं। वह 2019 के अर्धकुंभ में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इससे पहले आशीष गोयल इलाहबाद के कमिश्नर के पद पर तैनात थे। वह ग्रामीण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और उत्तर प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के रूप अपनी सेवा दे चुके हैं। आशीष गोयल यूपी कैडर के 1995 बैच के अधिकारी हैं।

वहीं, IAS चंद्र गोस्वामी 2010 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने 2009 में यूपीएससी परीक्षा पास कर 33वीं रैंक हासिल की थी। रांची के रहने वाले भानु गोस्वामी आगरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने संस्कृत (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है। वह जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, श्रावस्ती के डीएम रह चुके हैं।    

महाकुंभ में मची थी भगदड़           

आपको बता दें कि महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए 29 जनवरी की रात भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे। इसी दौरान बैरिकेडिंग का एक हिस्सा गिर गया और भगदड़ मच गई। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और लोग के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान श्रद्धालु  इधर-उधर भागने लगे और हंगामा होने लगा। 29 जनवरी की देश शाम प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि घटना में 30 लोगों की जान गई है।   

Leave a comment