Indore Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत; कई लोग घायल

Indore Accident: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत; कई लोग घायल

Indore Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही कई लोगों को घायल होने की खबर हैं। हादसे का सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा इंदौर जिले के महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र के पास हुआ। जहां एक ट्राले और ट्रैवलर में जबरदस्त भिड़त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इसकी चपेट में बाइक सवार भी आ गया। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ। ट्रैवलर पर सवाल दो यात्रा और मोटरसाइकलिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ट्रेवलर में सवार होकर सभी लोग महाराष्ट्र जा रहे थे। सभी यात्री महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 17 लोग घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

 

Leave a comment