LPG Price Cut: बजट से पहले जनता को बड़ी राहत, LPG के दामों में की गई कटौती

LPG Price Cut:  बजट से पहले जनता को बड़ी राहत, LPG के दामों में की गई कटौती

LPG Price Cut:  बजट से ठीक पहले जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। कंपनी ने सिलेंडर के दामों 7 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 7 रुपये कम होकर 1797 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं।

19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद इंडियन ऑयल की वेबसाइट नए दामों को अपडेट कर दिया गया है। इन्हें एक फरवरी से जारी कर दिया जाएगा। दामों में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का 1797 रुपये गया है। कोलकाता में 1907 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में ये अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में मिलेगा और चेन्न्ई में इस कीमत 1966 रुपये से घटकर 1959.50 रुपये रह गई है।

साल 2025 की ये दूसरी कटौती

इससे पहले जनवरी के महीने में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी। नए साल पर दिल्ली से मुंबई तक 14 से 16 रूपये की कटौती की गई थी। वहीं दिसंबर 2024 में गैस सिलेंडर के कीमतों में जबरदस्त इजाफा किया गया था। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की किमतो में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लेकिन घरेलू सिलेंडर में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

Leave a comment