
IAS ShailbalaMartin on Loudspeakers: धार्मिक स्थलों में लगे लाउड स्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण का मामला एक बार फिर सामने आया है। मध्य प्रदेश की IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने इस मामले को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठाए हैं। उनके इस बयान के बाद से विवाद शुरू हो गया है।
IAS अधिकारी ने किया ट्वीट
दरअसल, मध्य प्रदेश की IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने X पर लिखा कि 'क्या मंदिरों के लाउड स्पीकरों से ध्वनि प्रदूषण से किसी को कोई असुविधा नहीं होती? मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर कई गलियों दूर तक स्पीकर्स के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। ये स्पीकर्स आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता।
हिंदूवादी संगठन ने जताई नाराजगी
IAS अधिकारी के इस पोस्ट के बाद हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाव मंच ने इसपर नाराजगी जताते हुए इसका विरोध किया है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि 'हिंदू धर्म की आस्था को कोई ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो संस्कृति बचाव मंच उसका विरोध करेगा। इसलिए इस प्रकार के विवाद में शैलबाला मार्जिन जी को नहीं पड़ना चाहिए।
मंच के अध्यक्ष ने आगे कहा कि मंदिरों में सुरीली आवाज में आरती और मंत्रों का उच्चारण होता है ना कि दिन में 5 बार लाउडस्पीकर पर अजान की तरह बोला जाता है। उन्होंने शैलबाला मार्टिन से पूछा कि क्या उन्होंने किसी मोहर्रम के जुलूस पर पथराव होते हुए देखा है? जबकि हिन्दुओं के जुलूस पर पथराव हो रहे है।
पहले भी उठा चुकी है सवाल
आपको बता दें, शैलबाला मार्टिन इससे पहले भी लाउड स्पीकर के मुद्दे पर सवाल उठा चुकी है। शुक्रवार को उन्होंने भोपाल के चार इमली इलाके का जिक्र करते हुए कहा था कि वहां तेज आवाज में डीजे के साथ झांकियां निकाली गईं। जहां राज्य के मंत्री और पुलिस कमिश्नर रहते हैं, लेकिन इस पर कोई रोक नहीं लगाई गई।
Leave a comment