भारत का वो रेलवे स्टेशन जिसका नाम लेने पर लड़खड़ाने जाती है अच्छे-अच्छों की जुबान

भारत का वो रेलवे स्टेशन जिसका नाम लेने पर लड़खड़ाने जाती है अच्छे-अच्छों की जुबान

longest railway station names in india:भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 8,500 के पास है और सबसे ज्यादा यात्रा भी लोग रेल में ही करना पसंद करते है। आप लोगों ने रेलवे के बारे में कई बातें सुनी होगी जैसे कि कई रेलवे स्टेशनों के अजीबो-गरीब नाम, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसके नाम पढ़ने के लिए अच्छे-अच्छे चक्करा जाते है। साथ ही इस स्टेशन को सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम जाना जाता है।

दरअसल आंध्र प्रदेश में स्थित 'वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा' रेलवे स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway station) भारत में सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था। नाम में कभी-कभी 'श्री' प्रीफिक्स जोड़ दिया जाता है, जिससे यह तीन अक्षर और भी लंबा हो जाता है। 'वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा' रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड VKZ है। इस स्टेशन के नाम के स्पेलिंग में 28 अंग्रेजी लैटर्स आते हैं।

बता दें कि इस वक्त दुनिया में सबसे लंबा रेलवे स्टेशन नाम का दर्जा वेल्स के पास है, जिसका नाम Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch रेलवे स्टेशन है, जिसमें कुल 58 अक्षर हैं। इसे पढ़ने के लिए लोगों की जुबान लड़खड़ाने लगती है। लोग समझ भी नहीं पाते हैं कि आखिर इसे कैसे पुकारा जाए। भारत में चेन्नई सेंट्रल से पहले, सबसे लंबे रेलवे स्टेशन का नाम का दर्जा आंध्र प्रदेश का वेंकटनरसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन को था, जिसने सबसे लंबे नाम का खिताब अपने नाम किया था।

Leave a comment