
Lok Sabha Speaker News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद पर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग एक ही थी कि हमको डिप्टी स्पीकर मिले लेकिन उसके लेकर अभी तक कोई स्पष्ट नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने INDIA गठबंधन की तरफ से स्पीकर पद के लिए के. सुरेश के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसे लेकर INDIA गठबंधन में एकराय बनती नहीं दिख रही है।
टीएमसी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में टीएमसी से कोई सलाह नहीं ली गई। बयान दिए जाने से पहले INDIA ब्लॉक के साथ कोई परामर्श नहीं किया गया और न ही कोई सामूहिक फैसला लिया गया है।
कांग्रेस नेता का बयान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा, विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना, राजनाथ सिंह जी ने कल शाम कहा था कि वे खरगे जी कॉल रिटर्न करेंगे अभी तक खरगे जी के पास कोई जवाब नहीं आया है”।
विपक्ष का आरोप
आगे उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है। नीयत साफ नहीं है। नरेंद्र मोदी जी कोई रचनात्मक सहयोग नहीं चाहते हैं। परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष को होना चाहिए विपक्ष ने कहा है अगर परंपरा को रखा जाएगा तो हम पूरा समर्थन देंगे।" वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। कल से मेरी उनसे तीन बार बातचीत हो चुकी है।"
Leave a comment