Lok Sabha Session 2024: ‘आप अगले पांच वर्षों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे’ लोकसभा में बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Session 2024: ‘आप अगले पांच वर्षों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे’  लोकसभा में बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।"

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ओम बिड़ला, आपको दूसरी बार पीठासीन अधिकारी के रूप में पाना सदन के लिए सम्मान की बात है। मैं पूरे सदन की ओर से आपको बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि आप अगले पांच वर्षों के लिए हमारा मार्गदर्शन करेंगे और सत्रों को सुचारू रूप से संचालित करने में हमारी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा में स्पीकर का कार्यभार दूसरी बार आपने संभाला है, ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड बनते हुए हम देख रहे हैं। श्रीमान बलराम जाखड़ जी ऐसे पहले अध्यक्ष थे, जिन्हें 5 साल का कार्यकाल पूरा करके, फिर दोबारा स्पीकर बनने का अवसर मिला था। उनके बाद आप हैं, जिन्हें 5 साल पूर्ण करने के बाद दोबारा इस पद पर आसीन होने का अवसर मिला है।

आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।

Leave a comment