Lok Sabha Election 2024: ‘सीमांचल और पूर्णिया में इंडस्ट्री हब बनाएंगे’, तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणाएं

Lok Sabha Election 2024:  ‘सीमांचल और पूर्णिया में इंडस्ट्री हब बनाएंगे’, तेजस्वी यादव ने की बड़ी घोषणाएं

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है। इसी के मद्देनजर आज पूर्णिया में आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फेंस किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा, भाजपा और प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया।

 आज तक बिहार को ना तो विशेष राज्य का दर्जा मिला न ही सीमांचल और पूर्णिया में एक भी इंडस्ट्री लगी। अगर उनकी सरकार बनी तो वह सीमांचल और पूर्णिया में इंडस्ट्री हब बनाएंगे। उन्होंने कहा, बिहार को 160000 करोड़ का विशेष पैकेज और हर लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड़ रूपया का पैकेज दिया जाएगा। 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा, अग्निवीर सेवा जाएगी। यही नहीं उन्होंने बिहार की जनता के लिए कई और घोषणाएं की है। 

सबसे ज्यादा केस उनके उनके ऊपर

इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि सबसे ज्यादा केस उनके उनके ऊपर और उनके परिवार पर है। सबसे अधिक ईडी सीबीआई का छापा उनके यहां ही पड़ता है। उन्होंने कहा, सीमांचल के सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। तो वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि पूर्णिया से अति पिछड़ा की बेटी बीमा भारती की जीत होगी। मुकेश सहनी ने आगे कहा कि हर जगह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं। भाजपा का 40 पार और 400 पार का दावा खोखला है। वहीं इससे 2 दिन पहले तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि या तो इंडिया को जिताए या एनडीए को जिताइए।

त्रिकोणीयहो रहा मुकाबला

बताते चलें, पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। इस सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया है। बीमा भारती कुछ दिन पहले जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुईं थीं। इसके साथ ही जेडीयू से संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। संतोष कुशवाहा ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी।

Leave a comment