इटावा में PM मोदी ने भरी हुंकार, बोले –आरक्षण छीनकर धर्म के नाम पर बांटना चाहती हैं कांग्रेस

इटावा में PM मोदी ने भरी हुंकार, बोले –आरक्षण छीनकर धर्म के नाम पर बांटना चाहती हैं कांग्रेस

PM Modi In Etawah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के युवराज ने मंदिर-मंदिर जाना बंद कर दिया है, जबकि पांच साल पहले कांग्रेस का राजपरिवार मंदिर-मंदिर घूम रहा था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि एसपी और कांग्रेस की कंपनियां एससी और एसटी का आरक्षण छीनकर धर्म के नाम पर बांटना चाहती हैं। कर्नाटक में उन्होंने रातों-रात मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया। वहां ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिला। इसमें लूटपाट की। अगर यूपी में ऐसा हुआ तो यहां ओबीसी के अधिकारों का क्या होगा? ये एक बड़ी खतरे की घंटी है।

उन्होंने कहा कि आज भी सपा को उनके परिवार के अलावा कोई उम्मीदवार नहीं मिला है। बीजेपी में कोई भी व्यक्ति बड़े पद पर पहुंच सकता है। मोहन यादव सीएम रहते हुए मध्य प्रदेश को चला रहे हैं। सपा-कांग्रेस की गलत मंशा का लेखा-जोखा बहुत लंबा है।

कांग्रेस के शहजादे का मंदिर दर्शन बंद हो गया

पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस का राजपरिवार मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के युवराज ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन रखा था। इस बार मंदिर में दर्शन बंद कर दिए गए हैं। 500 साल बाद आया ऐतिहासिक क्षण, राम मंदिर निर्माण से पूरा देश खुश, लेकिन राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से किया इनकार। उन्होंने कहा कि पूजा भी उन्हें एक नौटंकी लगती है। मोदी को गाली देकर ये लोग भगवान कृष्ण का अपमान कर रहे हैं।'

BJPमें गरीब का बेटा भी बन सकता है CM

उन्होंने कहा कि हम योगी मोदी को क्यों खा रहे हैं? हमारे बच्चे नहीं हैं, हम आपके बच्चे के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं। भारत एक हजार साल तक मजबूत रहे, मोदी इसकी नींव तैयार कर रहे हैं।' देश में ऐसे प्रधानमंत्री होते थे जो चाय बेचते थे, उन्होंने एक कुप्रथा को तोड़ा, जिसके कारण एक गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री बन सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सिर्फ एक सांसद नहीं चुनेंगे, बल्कि आप भारत की सरकार चुनेंगे और मोदी मजबूत होंगे। अगर आप कमल का बटन दबाएंगे तो वोट सीधे मोदी को जाएगा। वोटिंग में सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएं।

Leave a comment