Lok Sabha Election 2024: ‘खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते’, घोषणापत्र विवाद पर बोले राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: ‘खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते’, घोषणापत्र विवाद पर बोले राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। पहले चरण का चुनाव हो गया है वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। सभी पार्टियां लगाताच चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी चुनावी रैली में हाल ही में पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर निशाना साधा और कहा था कि वो कहते हैं वो देश का एक्स-रे करेंगे। कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति जब्त करने और उनकी जीवन भर की बचत छीनने के लिए सर्वे कराएगी।

एक्स-रे से डरते हैं

वहीं अब पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पलटवार किया है और कहा है कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं। राहुल गांधी ने कहा, जैसे मैंने जातीय जनगणना की बात की, एक्स-रे की बात की…सब कहने लगे देश में जाति नहीं है। अगर देश में जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं। वो कहते हैं देश में दो ही जाति है। अमीर या गरीब। मैं कहता हूं अमीर गरीब को बांट दीजिए तो गरीब की लिस्ट में आपको ओबीसी और एससी-एसटी मिलेंगे और अमीर की लिस्ट में एक भी ओबीसी और एससी-एसटी नहीं मिलेंगे।

जातीय जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती

उन्होंने कहा कि मीडिया मे मेरे बारे मे कहते हैं पॉलिटिक्स में रूचि नहीं है। नॉन सीरियस है। मनरेगा, भट्टा परसोल नॉन सीरियस है। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, विराट कोहली सीरियस है। जब भी कोई 90%की बात करता है वो नॉन सीरियस हो जाता जाता है। राहुल गांधी ने आगे कहा, जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय मेरे लिए मुद्दा नहीं, जीवन का मिशन है। जातीय जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती। मोदी दस सालों तक खुद को ओबीसी बताते रहे, लेकिन जब मैंने जातीय जनगणना की बात की तो बोले जाति नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं, हेड ऑफ द स्टेट हैं। नई संसद का उद्घाटन करने की बारी आई तो उनको नहीं बुलाया गया। राम मंदिर में भी यही किया गया।

Leave a comment