Lok Sabha Election 2024: ‘रॉबर्ट वाड्रा अब की बार’, अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

Lok Sabha Election 2024: ‘रॉबर्ट वाड्रा अब की बार’, अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

Lok Sabha Election 2024: 26 अप्रैल को देश में दूसरे चरण का चुनाव है। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लेकिन इसी बीच अमेठी में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे हुए हैं। अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस दफ्तर के कबाहर पोस्टर्स लगे हुए हैं 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार।'

जताई थी चुनाव लड़ने की इच्छा

हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वो उनका प्रतिनिधित्व करें। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने का फैसला सही समय पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि देश में बदलाव का माहौल है। उनका पूरा परिवार इस पर लगन से काम कर रहा है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि वह लोगों की कड़ी मेहनत को समझते हैं। अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं, उनके क्षेत्र में जाऊं और उनकी समस्याएं सुनूं ताकि वे प्रगति कर सकें।

पांचवे चरण में होने हैं चुनाव

बताते चलें, यूपी की लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सीट पर पांचवें चरण में चुनाव होने हैं यहां पर 20 मई को मतदान होंगे। अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें हैं। साल 2022 के चुनाव में अमेठी और गौरीगंज से समाजवादी पार्टी अपने दो विधायक बनाने में कामयाब रही थी तो वहीं सलोन सीट पर बहुत ही मामूली वोटों से हार गई थी। भाजपा अमेठी में अपने तीन विधायक बनाने में सफल रही थी।

Leave a comment