क्रिसमस से न्यू ईयर तक दिल्लीवालों ने जमकर पी शराब, टूटा पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड

क्रिसमस से न्यू ईयर तक दिल्लीवालों ने जमकर पी शराब, टूटा पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: दिल्ली में नए साल का जश्न हो और जाम ना छलके ऐसा तो हो ही नहीं सकता। साल 2022 की विदाई और 2023 ले स्वागत में दिल्लीवासियों ने जमकर शराब पी। दिल्ली में नए साल के जश्न पर 45.28 करोड़ रुपये की शराब और 20.30 लाख बोतलों की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। इस बार की बिक्री ने पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस से लेकर नए साल तक यानी 24 से 31 दिसंबर तक दिल्ली में शराब की एक करोड़ से अधिक बोतलों की बिक्री हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 218 करोड़ रुपए से अधिक है। इस साल हुई बिक्री ने पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

सीनियर एक्साइज डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शराब की कुल 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें ज्यादातर व्हिस्की शामिल थी। 31 दिसंबर की शाम 45.28 करोड़ रुपये की 20.30 लाख बोतलों के साथ सबसे अधिक बिक्री दर्ज हुई। वहीं 24 दिसंबर को शहर में कुल 14.7 लाख बोतलें बेची गईं, जिनकी कीमत 28.8 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही 27 दिसंबर को दिल्ली में सबसे कम शराब की बोतलें बेची गईं, जिनकी कीमत 19.3 करोड़ रुपये से कम की 11 लाख बोतलें थीं। 
 
बीते वर्षों में कुछ इस तरह रहा बिक्री का रिकॉर्ड 
 
एक्साइज अधिकारी के मुताबिक, दिसंबर में 13.8 लाख शराब की बोतलों की ऐवरेज बिक्री दर्ज की गई, जो की तीन वर्षों में साल के अंत में सबसे अच्छी बिक्री थी। दिल्ली सरकार ने दिसंबर महीने में हुई बिक्री से 560 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है। साल 2021 में दिल्ली में दिसंबर में 12.52 लाख, 2020 में 12.95 लाख और 2019 में 12.55 लाख बोतलों की बिक्री हुई थी।   
 

Leave a comment