
Messi Event Controversy: लियोनेल मेसी इस समय कोलकाता दौरे पर हैं, जहां उन्हें हंगामे का सामना करना पड़ा। लियोनेल मेसी जब साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम में पहुंचे तो वहां पर हालात बेकाबू हो गए। GOAT टूर के तहत मेसी को देखने के लिए हजारों फैंस घंटों पहले स्टेडियम पहुंच चुके थे, लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, नाराजगी बढ़ती चली गई।
क्यों हुए फैंस हुए नाराज?
ग्राउंड रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारी बदइंतजामी देखने को मिली। कई फैंस को उम्मीद थी कि वे अपने चहेते फुटबॉल आइकन को पास से देख पाएंगे, लेकिन अचानक ये साफ हो गया कि अधिकतर दर्शकों को मेसी की झलक तक नहीं मिल पाएगी। इसके बाद माहौल बिगड़ गया।
लोगों ने पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ किया हंगामा
नाराज फैंस ने पोस्टर होर्डिंग्स तोड़ दिए, बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर विरोध किया। स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों को एक्स्ट्रा बल तैनात करना पड़ा। इसी अफरा-तफरी के बीच मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि मेसी स्टेडियम के भीतर 10 मिनट भी नहीं रुक पाए।
घंटों इंतजार के बाद भी फैंस को मिली निराशा
वहीं, इस घटना की वजह से सबसे ज्यादा निराशा उन फैंस को हुई, जो घंटों इंतजार के बाद भी अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान की एक झलक पाने से वंचित रह गए। सोशल मीडिया पर स्टेडियम के अंदर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें तोड़फोड़, धक्का-मुक्की और अव्यवस्था साफ देखा जा सकता है।
Leave a comment