Safety Tips: क्या आपको भी सड़क पर चलते हुए लगता है डर? इन 5 टिप्स को फॉलो कर रहें सुरक्षित

Safety Tips: क्या आपको भी सड़क पर चलते हुए लगता है डर? इन 5 टिप्स को फॉलो कर रहें सुरक्षित

नई दिल्ली: देश में दिन पर दिन लड़कियों के साथ होते अपराध सरकार पर सवाल खड़े कर रहे है। वुमन सिक्योरिटी को लेकर हुए कई सर्वे ये बताते हैं कि ना तो लड़कियां पब्लिक प्लेस में सुरक्षित हैं, ना घर पर और ना ही सड़को पें। ऐसे में हाल ही में दिल्ली में हुए एसिड अटैक ने लोगों को अंदर से तक हिला दिया है। स्कूली छात्रा पर जिस तरह एसिड अटैक किया गया उसने एक बार फिर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिल दहला देने वाले हादसे के बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर लड़कियां खुद अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती हैं। ऐसे में वो कौन से सेफ्टी टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर लड़कियां खुद को बचा सकती हैं।

आइये जानते है इस खबर में

कॉन्फिडेंस है सबसे बड़ी ताकत

महिलाओं पर किसी भी तरह का अटैक उनके कम कॉन्फिड़ेस से होता है ऐसे में जब हम घर मे बाहर निकलते है तो हमें अपने कॉन्फिड़ेस को किसी सिपाही कि तरह रखना चाहिए ताकि कोई आपकी तरह आंख उठा कर देखे तो वो दूर से ही डर जाएं। हमें चलतें है वक्त नीचे जमीन की तरफ सिर झुका कर चलने की बजाय सतर्कता बरतते हुए सामने देख कर चलना आपके कॉन्फिडेंस को बूस्ट अप करता है। अगर किसी रास्ते के बारे में आप नहीं जानती तो अनजान लोगों के सामने इस बात को उजागर करने से बचना चाहिए।

सुनसान रास्तों पर हेडफोन लगाकर चलें

हेडफोन लगाने का मतलब यह नहीं कि आप पूरे रास्ते चलते गाना सुनें लेकिन ये उस वक्त काम आता है जब आपको लगे कि कोई आपका पीछा कर रहा है। ऐसा महसूस होने पर तुरंत किसी से फोन पर बात करना शुरू कर दें या सामने वाले को ऐसा दिखाएं कि आप पूरे रास्ते किसी से बात कर रही हैं। अपराधी को यह एहसास होना चाहिए कि आपका कोई जानने वाला बीच रास्ते में मिलने वाला है। ये डर अपराधी को अपराध करने से रोकेगा और आप को सुरक्षित रखेगा।

पर्स में जरूर रखें परफ्यूम और स्प्रे

कोई अगर आप पर कोई अचानक अटैक करने की कोशिश करता है तो आपको बहादुरी से काम लेते हुए पंच, कोहनी और किक का इस्तेमाल करना चाहिए। ये वो तरीके हैं जो सामने वाले को धूल चटा देने के लिए काफी है। साथ ही जरूरी है कि लड़कियां जब घर से बाहर निकलें तो अपने पर्स में परफ्यूम, हिट या स्प्रे जरूर रखा हो। यह खुद के बचाव के लिए बहुत ही उपयोगी चीजें हैं। स्प्रे अपराधी के आंखों में और मुंह में करें। इससे सामने वाला कुछ वक्त के लिए कमजोर हो जाएगा और यही कमजोरी आपकी ताकत बन जाएगी।

अनहोनी पर 100नंबर पर सूचना दें

कानून तो अपना काम करता ही है लेकिन लड़कियों को अपनी सुरक्षा खुद करना आना चाहिए। इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि अगर कहीं भी गलत का अंदेशा हो तो तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दें।

Leave a comment