Natural Room Freshener: इन तरीकों से बनाएं नेचुरल रूम फ्रेशनर, फूलों सा महक उठेगा आपका घर

Natural Room Freshener: मेहमानों के आने से पहले हम घरों में साफ-सफाई करके सब कुछ एक दम चकाचक रखते हैं। लेकिन तमाम साफ-सफाई के बावजूद घर में सीले कपड़े, मसालों और सड़े फल-सब्जियों की बदबू रह ही जाती है। ऐसे में अगर आप घर से इन बदबुओं को हटाना चाहते हैं तो नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे तो मार्किट में कई तरह के रेडीमेड रूम फ्रेशनर मौजूद हैं। लेकिन यह महंगे होते हैं। साथ ही केमिकल से भरे होने के कारण हेल्थ को खराब भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो अपने ही किचन में रखी चीज़ों से नेचुरल रूम फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं। जो सस्ते होने के साथ ही काफी यूनीक होते हैं।
कॉफी
कॉफी की ताजगी भरी महक नेचुरल डियो का काम भी करती है। इससे आसानी से प्याज, लहसुन जैसी तेज गंध से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आप किचन में मौजूद बदबू को खतम करना चाहते हैं तो कॉफी ग्राउंड को किचन के डस्टबिन में रखें।
साइट्रस ब्लैंड
साइट्स या खट्टे फलों से बना रूम फ्रेशनर बाथरूम और किचन की बदबू को दूर करने में मददगार है। इसे आप घर पर आराम से बना सकते हैं। वाइल्ड ऑरेंज नारंगी एसेंशियल ऑयल और लाइम एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंद को एक साथ पानी में मिला लें। अब एक स्प्रे बॉटल में इसे डालकर बाथरूम और किचन में छिड़क दें।
बेकिंग सोडा+दालचीनी
बेकिंग सोडा और दालचीनी का इस्तेमाल खाने की कई चीज़ों में अहम रोल निभाता है। इसके साथ ही ये दोनों चीज़े लगभग हर तरह की बदबू से छुटकारा दिला सकती हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए बेकिंग सोडा और दालचीनी से तैयार रूम फ्रेशनर को रोज घर में छिड़कें।
पॉटपुरी रूम फ्रेशनर
पॉटपुरी का इस्तेमाल फ्रेगनेंस के लिए किया जाता है। यह पत्तियों और मसालों को सुखाकर बनाया जाता है। इसे सीधे मार्केट से खरीदने के अलावा आप घर भी बना सकते हैं। इसके लिए आप सूखे फल, जड़ी-बूटियों, मसालों के साथ अपने पसंद के सुगंध वाले एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाकर रूम के अंदर एक पॉट में रख दें। ध्यान रहे जिस भी फल का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो अच्छे से सूखे होने चाहिए नहीं तो वह सड़ सकते हैं।
Leave a comment