घास लगाओ मच्छर भगाओ...इस चमत्कारी पौधे को घर में लगाने से कई बीमारियां होंगी दूर

घास लगाओ मच्छर भगाओ...इस चमत्कारी पौधे को घर में लगाने से कई बीमारियां होंगी दूर

नई दिल्ली: लेमनग्रास औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है। जिसकी पत्तियों से कई दवाईयां बनाई जाती है। इसे लेकनग्रास इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पत्तियों को हाथ में लेकर रगड़ने पर नींबू जैसी महक आती है। इसकी सूखी पत्तियों से बनने वाले पाउडर से चाय भी बनाई जा सकती है। मेडिकस ट्रीटमेंट में दवा बनाने से इतर इस घास का एक ऐसा इस्तेमाल भी होता है जिसके बारे में कम लोग ही जानते है।

मच्छर भगाती है लेमनग्रास

आपको बताते चलें कि इस जादुई घास का इस्तेमाल मच्छर भगाने में भी किया जाता है। इसके तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले उत्पादों को बनाने में होता है। इस चमत्कारी घास का इस्तेमाल परफ्यूम, साबुन, तेल, हेयर आयल के साथ सिरदर्द में काम आने वाली बाम के साथ कास्मेटिक बनाने में भी किया जाता है।

वहीं ये घास यानि कि लेमनग्रास एक जड़ी बूटी है, जिसमें विटामिन ए, विटामिन सी, फोलिट, फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, आयरन, पोटेशियम, फास्फोरस और कैल्शियम अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसके सेवन से अनगिनत स्वास्थ्य लाभ होते हैं। लेमनग्रास में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेमन ग्रास में थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन पैंटोथैनिक एसिड भी होता है।

Leave a comment