Kulbhusan Jadhav Case: वकील अपना, जज अपना और गवाह भी अपना, इस तरह पाक कर रहा नापाक सुनवाई

Kulbhusan Jadhav Case: वकील अपना, जज अपना और गवाह भी अपना, इस तरह पाक कर रहा नापाक सुनवाई

नई दिल्ली, 03 सितंबर

www.khabarfast.com

कुलभूषण जाधव केस में पाक की नई चाल

पाक का ही वकील, जज और गवाह, इंसाफ कैसे

भारतीय वकील की मांग को भी पाक ने ठुकराया

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद है. पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. बता दे कि इस मामले में पाक अपनी नापाक चल रहा है. कुलभूषण केस में पाकिस्तान का अपना वकील है, अपना गवाह है, अपना जज है. कुलभूषण का भारतीय वकील भी मुहैया नहीं कराया गया है. दरअसल, पाकिस्तान इस सुनवाई के नाम पर दुनिया की आंखों में धूल झोंकना चाह रहा है. पाकिस्तान जाधव पर दिखावा करने में जुटा है. भारत लगातार पाकिस्तान की चाल का विरोध कर रहा है.

पाकिस्तान की इस पैंतरेबाजी से भारत ने खुद को दूर कर लिया है. जाधव के लिए वकील के खातिर इस्लामाबाद हाईकोर्ट का रुख करने को भारत पाकिस्तान की एक और चालबाजी के रूप में देख रहा है जिससे रिव्यू के नाम पर भी वह मनमाना फैसला थोप दे.जाधव केस में पाकिस्तान इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले का पालन करते हुए दिखना चाहता है दरअसल, ICJ ने पिछले साल आदेश दिया था कि जाधव को सैन्य अदालत के फैसले की कारगर समीक्षा का मौका मिलना चाहिए.इसके अलावा उसने जाधव तक भारत को कॉन्सुलर ऐक्सेस नहीं देने को लेकर पाकिस्तान को वियना कन्वेंशन के उल्लंघन का दोषी भी ठहराया था.

आपको बता दे कि, कुलभूषण जाधव एक नेवी के अधिकारी रहे है. पाकिस्तान ने इसको पकड़कर झूठे आरोप लगाकर सभी आरोप कबूल कराएं है. साल 2017 में पाकिस्तान जाधव को फांसी की सजा सुना सका है. जिसके बाद भारत ने ICJका दरवाजा खटखटाया था.  ICJने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. आपको बता दे कि पाकिस्तान की जेल में 54 भारतीय जवान और भी कैद है. जिनकी रिहाई का मुद्दा पिछले काफी समय से चल रहा है.

 

Leave a comment