भारत की धरती पर दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने रखा कदम, हजारों की संख्या में एक झलक पाने के एयरपोर्ट पर दिखे फैंस

भारत की धरती पर दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने रखा कदम, हजारों की संख्या में एक झलक पाने के एयरपोर्ट पर दिखे फैंस

नई दिल्लीदुनिया भर में मशहूर दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिनों के लिए भारत दौरे के लिए कोलकाता पहुंच चुके है। सुबह के समय मेसी ने कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनके एक दीदार करने के लिए हजारो की संख्या में लोग रात से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे। मेसी के भारत दौरे से पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। बता दें फुटबॉल को लेकर कोलकाता में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। मेसी के भारत आगमान ये बात फिर से सच साबित हो गई है।

लियोनेल मेसी मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे हैं। उनके कोलकता पहुंच पर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। मेस्सी कोलकाता में अपने 'G.O.A.T इंडिया टूर 2025' की शुरुआत करेंगे, इसके बाद वे हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के एक फैन ने कहा, "मैं 2007 से मेस्सी को पसंद करता हूं। मोहब्बत है। 2026 में हम फिर से वर्ल्ड कप जीतेंगे, अर्जेंटीना चैंपियन होगा।

मैं इतनी दूर से कॉलेज छोड़कर मेस्सी को देखने आया हूं

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के एक फैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं नेपाल से हूं। मेस्सी को देखना मेरा सपना है। नेपाल की तरफ से भारत का शुक्रिया। मैंने सिर्फ मेस्सी को देखने के लिए टिकट खरीदे हैं। मैं अपने परिवार, अपने पिता, मां और भाई को धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां आने दिया और मेरा सपना पूरा किया। मैं इतनी दूर से कॉलेज छोड़कर मेस्सी को देखने आया हूं।

 

Leave a comment