
नई दिल्ली: वैलंटाइन्स वीक यानी प्यार करने वालों के लिए वो सप्ताह जिसका हर दिन खास होता है। 7फरवरी को शुरू होने वाला यह वीक 14फरवरी को वैलंटाइन डे के साथ खत्म होता है। इस रोमांटिक वीक का एक दिन Hug Day होता है, जिसे 12फरवरी को मनाया जाता है। नाम से ही साफ है कि यह डे खासतौर से प्यारी सी झप्पी को डेडिकेटिड है। लेकिन क्या इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे कोई खास वजह भी है? चलिए जानते हैं।
नए रिश्ते में लाता है कंफर्ट
माना जाता है कि किस डे से पहले आने वाला यह हग डे, एक स्टेप है कपल के लिए अपने प्यार को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का। ऐसे कपल जो रिलेशनशिप के शुरुआती फेज में है उन्हें अक्सर फिजिकल ऑक्वर्डनेस फील होती है। प्यारी सी झप्पी इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए कपल को एक-दूसरे की कंपनी में ज्यादा रिलैक्स होने में मदद करती है।
पुराने रिश्ते में नई जान डाले प्यारी सी झप्पी
वहीं शादीशुदा या लॉन्ग टाइम कपल की बात की जाए तो हग डे उन्हें अपनी लव लाइफ में फिर से रोमांस घोलने का मौका देता है। गले लगने पर आपके लव्ड वन को भी आपका अफेक्शन और लव महसूस होता है, जो बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग करने में मदद करता है।
क्या कहता है साइंस
वैसे हग करने के बॉडी पर भी पॉजिटिव असर होते हैं। इस तरह के फिजिकल कॉन्टैक्ट से बॉडी में ऑक्सिटोसिन रिलीज होता है जो अकेलेपन, गुस्से जैसी नकारात्मक भावना से लड़ने में मदद करता है। वहीं सेरोटोटिन का लेवल भी बढ़ जाता है मूड को बेहतर बनाते हुए स्ट्रेस को कम करता है।
Leave a comment