
Kia Motors भारत में Carnival MPV लाने की तैयारी में है। इसे अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ ने साल 2018 के ऑटो एक्सपो में इस मल्टी परपज वीइकल को पेश किया था। भारतीय बाजार में यह एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी।
किआ कार्निवल में दूसरी लाइन के लिए पावर स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं, जिसके चलते यह कुछ हद तक मिनी वैन जैसा फील देती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर ग्रिल है। इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कार्निवल का लुक काफी शानदार और प्रीमियम है। भारतीय बाजार में आने वाली कार्निवल की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
साइज की बात करें, तो कार्निवल की लंबाई 5,115 mm, चौड़ाई 1,985 mm, ऊंचाई 1,740 mm और वीलबेस 3,060 mm है। इनोवा के मुकाबले यह एमपीवी 420 mm ज्यादा लंबी और 150 mm ज्यादा चौड़ी है।
किआ कार्निवल की कीमत 24-30 लाख रुपये के बीच होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी। हालांकि, यह इनोवा का प्रीमियम विकल्प होगी।
कार्निवल एमपीवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें किआ के UVO कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दो सनरूफ, मेमरी फंक्शन्स के साथ पावर-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए इंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 4-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, इलेक्टॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Leave a comment