
Opportunity to live in tent city for just Rs 7500:टेंट सिटी के बारे में आप लोगों ने सुना ही होगा। जो यूपी के काशी में स्थित है। ये खासतौर पर पर्यटको के लिए बनाया गया है और यहां सैंकड़ों लोग देश-विदेश से घूमने आते है। बता दें कि यहां घूमने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है तो चलिए आज हम आपको टेंट सिटी के बारे में बताते है और यहां घूमने के लिए आपको कितने रूपये खर्च करने होंगे इसके बारे में भी पूरी जानकारी देते है।
दरअसल टेंट सिटी वाराणसी के गंगा नदी किनारे बसा हुआ है। इस सिटी में आप 7 हजार के आसपास घूम सकते है। यहां पर आपको 4 कैटेगिरी के टेंट मिलेंगे, जिसका किराया अलग-अलग है। बता दें बारिश के मौसम में इसको बंद कर दिया जाएगा क्योंकि वहां के जल स्तर में इजाफा हो जाता हैतो इसे 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है।
वहीं इस सिटी में आपको विशेष कुंड में गंगा स्नान के साथ ही नाव की सवारी करने का भी मौका मिलेगा और घाट के दर्शन, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, गंगा आरती और सांस्कृतिक प्रदर्शन समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा। अब पैकेज की बात करें तो इस सिटी को 2 तरह के पैकेज बांट रखा है। इसके अलावा अगर आपको 2 रात और 3 दिन वाले रूकना है तो आपको 15,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक खर्च करना होंगा। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक www.tentcityvaranasi.com पर विजिट कर सकते हैं।
पहला पैकेज
दूसरा पैकेज
Leave a comment