
Karan Johar: बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है। फिल्म में उनकी अदाकारी के लिए उन्हें दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली है। इसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था। एक्ट्रेस ने अमर सिंह चमकीला की पत्न की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया था। अब वे अपनी इस हिट फिल्म की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस बीच परिणीति ने एक बड़ा बयान दे दिया है, जिसके बाद फिल्म निर्देशक करण जौहर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
परिणीति के हाथ से निकली कई फिल्में
दरअसल,फिल्म के प्रचार के दौरान परिणीति ने चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए कहा कि “पार्टियों में हिंदी फिल्में ऑफर की जाती हैं, चूंकि उनका पीआर गेम खराब था। यहीं कारण है कि उन्हें फिल्में नहीं मिल सकी। इस दावे के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर करण जौहर सबके निशाने पर आ गए”। परिणीति के दावे के बाद से हर किसी ने करण जौहर का नाम लिया, क्योंकि वे अपनी मशहूर पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब हाल ही में करण ने इन दावों पर प्रतिक्रिया दी और परिणीति की टिप्पणी को लेकर निशाना भी साधा है। करण ने जवाब दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी पार्टियों में कोई फिल्म ऑफर नहीं की है।
करण जौहर ने दिया ये जवाब
गौरतलब है कि करण जौहर ने परिणीति चोपड़ा का नाम लिए बिना ही उन पर निशानासाधा है। अपनी बात कहते हुए फिल्म निर्देशक ने कहा है कि “जैसा हर कोई सोचता है कि मैं पार्टियों में फिल्में ऑफर करता हूं, मैंने कभी ऐसा नहीं किया है और कोई भी किसी से भी जाकर पूछ सकता है, जो पहले मेरी पार्टियों में शामिल हुआ हो। ऐसे में अब उन्होंने अपनी बात साफ कर दी है और उनका इशारा परिणीति के बयान की ओर था।
Leave a comment