
‘The Kapil Sharma Show’ Update: अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में राज करने वाले कपिल शर्मा के विदेश में रह रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।दरअसल, बीते साल वीजा में आई परेशानियों के चलते कपिल शर्मा और उनकी टीम अमेरिका में अपनी परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कपिल शर्मा इस साल भी देश के बाहर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा जुलाई में अपनी टीम के साथ यूएस रवाना होंगे। जिसमें कपिल न्यू जर्सी के 6शहरों में अपनी परफॉरमेंस देने वाले हैं। हालांकि खबरों के अनुसार ये शो फिर कुछ समय के लिए ऑफ एयर हो सकता है।
वहीं कपिल शर्मा अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए खासा उत्सुक हैं। वो 15जुलाई को न्यू जर्सी में परफॉर्म करेंगे। ई टाइम्स से हुई बातचीत में लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने बताया की, 'अच्छी चीजें हमेशा कुछ अच्छे कारणों के बाद होती हैं। हमें पिछले साल वीजा की मंजूरी मिली थी, लेकिन अप्वॉइंटमेंट्स में देरी होने की वजह से हमें US दूतावास से वीजा स्टैंपिंग की डेट्स नहीं मिल पाई थीं। इस साल जब हमारी वीजा की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं तो हम दर्शकों को ये शो देने के लिए तैयार हैं।'
दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर के चलते कपिल शर्मा शो फिर ब्रेक लेने जा रहा है। उनकी पूरी टीम इस टूर पर जाएगी। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी कपिल शर्मा शो ब्रेक लेगें और शो ऑफ एयर होगा। हालांकि कुछ समय बाद नई फ्रेशनेस और नए सीजन के साथ द कपिल शर्मा शो की फिर शुरुआत होगी।
Leave a comment