चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बिखर गई कंगारू टीम, कप्तान और तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बिखर गई कंगारू टीम, कप्तान और तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर

Big Blow For Australia Before Champion Trophy:चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। सबसे पहले मिचेल मॉर्श को चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा। उसके बाद ऑलराउंडर  मार्कश स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया है। अभी दो झटकों से ऑस्ट्रेलिया उबरा भी नहीं था कि दो झटके और लग गए।   

कप्तान और तेज गेंदबाज बाहर?   

अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। पैट कमिंस को टखने में चोट लगी है। हालांकि, पैट कमिंस ने श्रीलंका दौरे से खुद को बाहर कर लिया था। क्योंकि, उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला था। इसी दौरान वह चोटिल हो गए। इससे पहले कोच एंड्रयू मैकडोनाल्डस ने कहा था कि पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं है। वहीं, जोश हेजलवुड भी बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के दौरान घायल हो गए थे। जोश हेजलवुड का ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। 

अब कौन करेगा कप्तानी?     

अब सवाल है कि कप्तान पैट कमिंस के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कौन करेगा। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रूय मौकडोनाल्ड ने कहा था कि हमने दो खिलाड़ियों से कप्तानी के बारे में चर्चा की है। वह दो खिलाड़ी स्टिव स्मिथ और ट्रेविस हेड हैं। उन्होंने कहा था कि कप्तानी के लिए हमारी नजर इन दोनों पर है। श्रीलंका में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली है। उन्होंने कहा कि कमिंस की अनुपस्थिती में मॉर्श को कप्तानी दी जा  सकती थी लेकिन, वह भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं।  

19 फरवरी से है चैंपियंस ट्रॉफी       

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 24 फरवरी को है। आईसीसी की तरफ से दी गई जानाकारी के मुताबिक, कोई भी टीम 12 फरवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था।    

Leave a comment