
1992में फिल्म 'बेखुदी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली काजोल आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही है। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से सुपर डुपर हिट देने वाली काजोल ने बॉलीवुड जगत में अपना खूब नाम कमाया।
इसके साथ ही 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'माई नेम इज खान' उनके करियर की शानदार फिल्में साबित हुईं। काजोल के हिस्से में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड भी है।
अपने अभिनय के साथ ही काजोल हमेशा ही अपनी ईमानदार और बोल्ड छवि के लिए जानी जाती रही हैं। काजोल का खुशमिजाज अंदाज से सभी वाकिफ है। हम आज भी उन्हें ग्लैमरस स्टाइल आइकन के रूप में जानते हैं, लेकिन काजोल हमेशा से ही कहती रही हैं कि उन्होंने कभी भी अपने लुक्स और स्टाइल पर ध्यान नहीं दिया। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम और योगा भी किया करती हैं। साथ ही अपनी डाइट का भी बखूबी ध्यान रखती हैं। आपको शायद इस बात का पता न हो लेकिन काजोल फूडी किस्म की भी हैं, और वो अपने इस प्यार का इजहार बार-बार मीडिया में करती आई हैं।

Leave a comment