
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस वक्त उन्हें अपनी ही पार्टी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उनकी पार्टी लिबरल के सांसद अब उनसे चौथी बार चुनाव न लड़ने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए पार्टी के सांसदों ने उन्हें इस मामले में फैसला करने के लिए 28 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया है। लेकिन इसी बीच गुरुवार को ट्रूडो ने कहा कि वह अपने लिबरल पार्टी का नेतृत्व अगले चुनाव में भी करेंगे।
'अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे' - ट्रूडो
लगातार पार्टी के विरोध का सामना कर रहे प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि वह अगले चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। अपने इस बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
सांसदों ने की थी इस्तीफे की मांग
दरअसल, बुधवार को हुई एक बैठक में लिबरल पार्टी के कुछ सांसदों ने ट्रूडो से इस्तीफा देने की मांग की थी। सांसदों ने कहा था कि ट्रूडो के चलते उनकी पार्टी को काफी नुकसान हो रहा है। वहीं, हाल के उपचुनावों में भी उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।
क्यों बदल रहे कनाडा के राजनीतिक हालात?
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव की वजह से कनाडा की राजनीतिक स्थिति खराब हो रही है। ट्रूडो ने पिछले साल कनाडाई संसद में आरोप लगाया कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का विश्वसनीय सबूत है। जिसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई थी।
Leave a comment