डिजिटल प्लेटफार्म पर जलवा बिखेरेंगी जाह्नवी ।

डिजिटल प्लेटफार्म पर जलवा बिखेरेंगी जाह्नवी ।

फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर आए दिन सुर्खियो में रहती है। फिलहाल जाह्नवी अपनी नई फिल्में साइन करने के लिए सुर्खिया बटौर रही हैं।

जैसा कि जाह्नवी नई पीढी की अदाकारा है तो वे जानती ही की आज कल डिजिटल का ट्रैंड है। जिस वजह से वे सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है वो अपने करियर को डिजिटल में भी अजमाऐंगी। वो बहुत ही अच्छे से जानती है कि ये भी एक अच्छा माध्यम है जिससे वह और भी ज्यादा लोगो के दिल में राज कर सकेगीं।

बता दें कि जल्द ही जाह्नवी जोया अख्तर के साथ अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने वाली है। जी हां जोया एक हारॉर फिल्म पर काम कर रही है जिसमें वह जाह्नवी को कास्ट करेगी। जैसा कि जोया अख्तर, करण जौहर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने कुछ समय पहले एक नेटफ्लिक्स के लिए लस्ट स्टोरीज नाम की एक फिल्म साथ में बनाई थी वैसे ही इस बार भी ये चारों साथ में आकर इस हॉरर फिल्म पर काम करेंगे। जहां जोया की ओर से जाह्नवी का नाम सामने आया है वही बाकि 3 डायरेक्ट्रस की ओर से अभी कास्ट को लेकर कुछ भी बयान सामने नहीं आया है।आपको बतादे कि फिलहाल जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म रूह-अफ्जा में व्यस्त है जिसमें वह राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। ऐसे में अब देखना होगा कि जाह्नवी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा दिखा पाऐंगी या नहीं।

Leave a comment