
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हुए आज तीन साल पूरे हो चुके है। इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की घटना में किसी भी नागरिक और जवान की मौत नहीं हुई है। वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार कश्मीर में करीब 17 सौ प्रवासियों की वापसी का दावा किया जा रहा है और आंतकी घटनाओं में आम लोगों की मौतों की संख्या में भी कमी आई है। धारा 370, भारतीय संविधान का एक अस्थायी प्रावधान है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर राज्य को एक विशेष अधिकार दिया जाता है। इस अधिकार के तहत यहां पर केंद्र सरकार को केवल रक्षा,विदेश और संचार के क्षेत्र में कानून बनाने का अधिकार होता है।
केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अहम फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया था। बता दें कि धारा 370 हटने से पहले जम्मू कश्मीर को विशेष अधिकार दिए गए थे,जिसके तहत इस राज्य का अपना एक अलग झंड़ा और अलग संविधान चलाया जाता था। यही नहीं, जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती थी और दूसरे राज्यों के लोग जम्मू कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते थे। इसके अलावा कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या साल 2016 से लेकर साल 2019 तक कुल 930 घटनाएं हुई थी,जो धारा 370 हटाए जाने के बाद घटकर 617 हुई है।वहीं धारा 370 लागू होने से पहले इन आतंकी हलमों में भारत ने अपने करीब 290 जवानों को खोया था और जम्मू-कश्मीर के कुल 191 नागरिकों ने अपनी जान गवांई थी। अब धारा 370 हटाए जाने के बाद क बात करे तो इन तीन सालों में कुल 174 जवान शहीद हुए और 110 लोग मारे गए।
धारा 370 के फायदे
1. धारा 370 का एक लाभ यह है कि एक कश्मीरी निवासी को जिसे जो अधिकार और कुछ सुविधाओं प्राप्त हो रही है, उन्हें गैर कश्मीरी व्यक्ति द्वारा नहीं छीना जा सकता है।
2. जम्मू और कश्मीर को भारत में मिलाते हुए वहां के लोगों और रूलर को यह आश्वासन दिया गया था, कि किसी भी कीमत पर उनकी प्रतिष्ठा का सम्मान और उसकी सुरक्षा की जाएगी। यह उल्लेख किया जाना आवश्यक था, इसलिए धारा 370 को वहां लागू किया गया था।
3. उस दौरान भारत के राष्ट्रपति के आदेश द्वारा धारा 370 को शामिल किया गया था। इसलिए इसे जारी रखने से देश के सर्वोच्च पद की विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है।
4. जब राज्य और केंद्र के बीच विश्वास की कमी होती है, तो उस समय धारा 370 उनके बीच एक सेतु के रूप में कार्य कर सकता है इसलिए भी यह अच्छा है।
5. कश्मीर को एक यह भी फायदा मिलता है कि वहां कम प्रतिस्पर्धा होती है और इसलिए वहां के नागरिकों के लिए किसी भी चीज के अधिक अवसर होते हैं।
Leave a comment