ITC होटलस् को सेंसेक्स से किया गया बाहर, BSE ने बताया क्यों उठाया गया ये कदम?

ITC होटलस् को सेंसेक्स से किया गया बाहर, BSE ने बताया क्यों उठाया गया ये कदम?

ITC Hotels Out OF BSE: आईटीसी होटलस् लीमिटेड को  सेंसेक्स और बीएसई से बाहर कर दिया गया है। 5फरवरी को ट्रेडिंग शुरू होने से पहले इस स्टॉक इन इंडके्स से बाहर कर दिया गया था। बीएसई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आखिर क्यों इस स्टॉक को BSE के इन इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है।

बीएसई ने कहा कि चूंकि, ITC Hotels ने कट-ऑफ समय तक लोअर सर्किट को नहीं छुआ है। इसलिए, इस स्टॉक को बुधवार यानी 5फरवरी को कारोबार शुरू होने से पहले BSE इंडेक्स से हटाया गया है।  

400 करोड़ रुपए के शेयर बिके

आपको बता दें कि आईटीसी से अलग होकर लिस्टिंग के बाद ITC Hotels को अस्थायी रूप से निफ्टी और सेंसेक्स में शामिल किया गया था ताकि निवेशक प्रभावी तरीके से अपने पोर्टफोलियो को री-बैलेंस कर सकें।  इंडेक्स फंड्स ने सेंसेक्स से बाहर किए जाने के बाद 400करोड़ रुपए से अधिक के शेयर बिक्री हुई है। जबकि एनएसई निफ्टी से हटाए जाने पर 700करोड़ रुपए की अतिरिक्त बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार यानी 5फरवरी को सुबह 10:15बजे ITC Hotels के शेयर करीब ₹166प्रति शेयर के भाव पर बिक्री हुई। फिलहाल, इस स्टॉक में करीब 2फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।  

हालांकि, आईटीसी होटलस् के शेयर 29जनवरी को NSE पर ₹180प्रति शेयर और BSE पर ₹188प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट किया गया था। प्राइस डिस्कवरी में लिस्टिंग के लिए ₹260प्रति शेयर तय हुआ था लेकिन, इसके मुकाबले लिस्टिंग करीब 31%डिस्काउंट पर हुई थी।

क्या कहा था आईटीसी ग्रुप ने?   

पिछले साल ही आईटीसी ने कहा था कि शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करने के उद्देश्य से अपने होटल कारोबार को अलग करने का निर्णय लिया था। इस डीमर्जर के लिए 1:10 का रेश्यो तय किया गया था। इसका मतलब है कि 6 जनवरी 2025 तक आईटीसी के 10 शेयरों के बदले ITC Hotels के 1 शेयर जारी हुए। डीमर्जर स्कीम के तहत ITC Hotels ने ITC के शेयरहोल्डर्स को डायरेक्ट इक्विटी शेयर जारी किए, जिससे लगभग 60 फीसदी हिस्सा ITC के शेयरहोल्डर्स के पास रहेगी। बाकी 40 फीसदी हिस्सा ITC के पास बनी रहेगी।          

Leave a comment