ISSF World Cup- मनु भाकर का रिकॉर्ड प्रदर्शन

ISSF World Cup- मनु भाकर का रिकॉर्ड प्रदर्शन

भारतीय युवा शूटिंग स्टार मनु भाकर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। गुरुवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के फाइनल के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस इवेंट में मनु पिछले कुछ समय से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं।

17 साल की मनु ने पहले राउंड में 244.7 अंक अर्जित किए और शीर्ष स्थान हासिल किया। यह एक जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर है।

कल ही मनु इस टूर्नामेंट में 25 मीटर पिस्टल इवेंट महिला के फाइनल राउंड में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी थीं। इस इवेंट के क्वालिफिकेशन में वे 10वें स्थान पर रही थीं। मनु ने प्रसीशन और रैपिड इवेंट में क्रमशः 292 और 291 अंक हासिल किेए।

इससे पहले इसी महीने इस कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट ने दोहा में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के इसी इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

इसी इवेंट में यशस्विनी सिंह देसवाल ने फाइनल राउंड 158.8 अंक हासिल करते हुए छठा स्थान हासिल किया। दोनों मनु और यशस्विनी टोक्यो ओलंपिक खेलों के 10 मीटर पिस्टल इवेंट में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं।

मनु ने म्युनिक में हुए आईएसएसफ वर्ल्ड कप में चौथा स्थान हासिल कर ओलंपिक कोटा हासिल किया था। इसके बाद यशस्विनी ने रियो डि जेनेरियो आईएसएसएफ वर्ल्ड कप मं गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक कोटा पाया था।

Leave a comment