
You can make 'Luxury Island' yours forever: छुट्टियों के दिनों का मजा लेने के लिए आईलैंड सबसे अच्छी जगह है और इस जगह पर घूमने के लिए लोग पागल होते है। कई लोगों का तो सपना भी होता है कि जिंदगी में एक बार आईलैंड पर घूमे। हालांकि आईलैंड बनाए इसलिए जाते है ताकि लोग यहां घूमने आ सके। वहीं आईलैंड पर वो सभी सुविधा उपलब्ध होता है जो एक आम इंसान के लिए जरूर होती है। ऐसे मे एक आईलैंड चर्चा में बना हुआ है इसके बारे में कहा जा रहा है कि इस आईलैंड पर आप घूमने के साथ-साथ इसे हमेशा के लिए अपना बना सकते है। तो चलिए आज हम आपको इस आईलैंड के बारे में बताते है जिससे क्यों और कैसे खरीदा जा सकता है।
दरअसल यह आइलैंड कैरेबियाई देश बहमास में स्थित है। जिसे इगुआना के नाम से जाना जाता है। वहीं एक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा द्वीप बिक्री के लिए खोला गया है। वहीं यह पूर्वी निकारागुआ में ब्लूफील्ड्स के तट से 12मील दूर पर स्थित है। यह आईलैंड नीले-हरे पानी से घिरा हुआ है और इसकी पांच एकड़ जमीन में एक घर के अलावा बहुत कुछ शामिल है। यह देखने में एकदम स्वर्ग जैसा दिख रहा है।
इसका अलावा इस आईलैंड पर आपको सभी सुविधा मिलेगी। इस द्वीप पर आपको एक घर मिलेगा। उस घर में तीन बेडरूम और दो बाथरूम हैं, साथ ही एक किचन, लिविंग रूम, डाइनिंग रूम और बार भी है। साथ ही एक रैपराउंड पोर्च, वाईफाई, फोन और टीवी सिग्नल तक मिलेगे। वहीं अब इसकी कीमत की बात करें तो इसे केवल पांच लाख डॉलर के आसपास आप खरीद सकते है जो भारतीय रुपए में पांच करोड़ रुपए से भी कम होगी।
वहीं आपके मन में सवाल उठ रहे होगा कि इतनी सारी सुविधा होने के बाद भी इसे क्यों बेचा जा रहा है तो बता दें कि आइलैंड के बिकने के कई नियम होते हैं। कम कीमत होने के बावजूद भी इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है। लेकिन इसको खरीदने के बाद इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है, हालांकि यह द्वीप दुनिया से कटा हुआ नहीं है।
Leave a comment