BB17: ईशा-समर्थ के रिश्ते को लेकर ये क्या बोल गई रिंकू धवन, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

BB17: ईशा-समर्थ के रिश्ते को लेकर ये क्या बोल गई रिंकू धवन, एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Isha Malviya-Samarth Jurel: ईशा मालविया और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। मशहूर टीवी शो उडारियां के सेट पर मिले इस जोड़े ने शो ‘बिग बॉस 17’में अपने रिश्ते का खुलासा किया था। हालांकि, शो के बाद दोनों अलग हो गए, जिसके बाद समर्थ ने अभिनेत्री के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।ऐसे में अब बिग बॉस 17 फेम रिंकू धवन ने भी इस रिश्ते को लेकर कमेंट किया है। जिसके बाद ईशा मालवीय ने उनकी आलोचना की हैं।

बता दें कि रिंकू धवन से हाल ही में ईशा-समर्थ के ब्रेकअप को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब ने एक्ट्रेस ने ईशा को चलाक बताया और कहा कि उन्होंने घर में समर्थ से कहा था कि शो के ठीक बाद, ईशा किसी और के साथ दिखाई देंगी। यह ईशा को अच्छा नहीं लगा। अब अभिनेत्री ने रिंकू को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल, ईशा मालवीय ने कहा है कि रिंकू खुद तलाकशुदा हैं और अब वो एक 20 साल की लड़की पर टिप्पणी कर रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि वह और समर्थ युवा हैं और उनका ब्रेकअप हो गया है। भले ही वो अब रिलेशनशिप में नहीं है, लेकिन रिंकू तलाकशुदा हैं और वह उनके रिश्ते पर टिप्पणी करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं। उन से कोई मतलब नहीं है कि हमारे बीच में क्या हो रहा है।

समर्थ ने किया था चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, ईशा मालवीय के साथ ब्रेकअप के बाद, समर्थ ने खुलासा किया था कि ईशा के मन में अभी भी अभिषेक को लेकर एक नरम रूख है क्योंकि वो उसका पहला प्यार था। अदाकारा समर्थ को लेकर केवल आकर्षित हुई थी। हालांकि समर्थ के इस बयान के बाद ईशा का कोई जवाब नहीं आया है। फिलहाल एक्ट्रेस अपने आने वाली प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं।

Leave a comment