
नई दिल्ली: आईपीएल-14 के पार्ट-2की शुरूआत हो चुकी है. जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ रहा है रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 34वां मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता की टीम ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन मुंबई को अपने पिछले मैच में चेन्नई के हाथों हार का समाना करना पड़ा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे.
मुबई की टीम ने अभी तक 8मैच खेले है जिसमें 4मैचों में जीत मिली है. वहीं 4में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में मुंबई की टीम 4स्थान पर है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 7मैचों में 3जीत जबाकि 6मुकाबलों में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. मुंबई और कोलकाता के बीच मैच वीरवार यानि 23 सितंबर को 07:30बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. यह मैच अबु धाबी के शेक जायद स्टेडियममें खेला जाएगा.
आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11पर
मुंबई
क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशान, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने/नैथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
कोलकाता
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।
Leave a comment