IPL 2021: आज आमने सामने होगी राजस्थान और पंजाब, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2021: आज आमने सामने होगी राजस्थान और पंजाब, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग-11

नई दिल्ली:आईपीएल-14 के पार्ट-2की शुरूआत हो चुकी है. अभी तक 2 दो मैच खेल जा चुके है. दोनों मैच रोमांच से भरे हुए थे.आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के 32वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन पहले पार्ट-1 कुछ खास नहीं रहा है. पिछला प्रदर्शन को भूलते हुए दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेगी.

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 7 मैच खेले है जिसमें 3 मैचों में जीत मिली है. वहीं 4 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिक में राजस्थान की टीम 6 स्थान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में केवल तीन जीत और पांच हार के सात सांतवें स्थान पर है. दोनों टीमों के अभी मौके प्ले ऑफ पहुंचने का मौका है.पंजाब और राजस्थान के बीच मैच मंगलवार यानि 21 सितंबर को 07:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा.

आइए एक नज़र डालते है संभावित दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर

पंजाब

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फेबियन एलन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स

एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया 

Leave a comment