IPL 2024, RCB: बुरे वक्त में RCB को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ IPL से बाहर

IPL 2024, RCB:  बुरे वक्त में RCB को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ IPL  से बाहर

IPL 2024, RCB:  आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु (RCB) का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराश जनक रहा है। बीते सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरू को 25 रनों से हरा दिया। इस सीजन में आरसीबी ने अभी तक सिर्फ एक मैच जीत हासिल की है। वहीं अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद है। इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है। RCB के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल से ब्रेक ले लिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने किहा कि मैंने IPL से अनिश्च‍ित काल के लिए ब्रेक लिया है। मैक्सवेल ने 'मेंटल और फिजिकल ब्रेक' का आग्रह RCB के मैनेजमेंट से किया, जिसे मान लिया गया। इस संकट की घड़ी में आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैक्सवेल को आराम दिया गया था। 

‘शायद अब समय आ गया है कि...’

मैक्सवेल ने कहा कि मुझे लगता है कि शायद अब समय आ गया है कि हम किसी और को आजमाएं, मुझे लगता है कि मेरे लिए खुद को थोड़ा मेंटल और फ‍जिकिल रेस्ट देने का समय हैं। अब यह समय शरीर को दुरुस्त करने का है। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल सीजन में पावरप्ले के तुरंत बाद हमारे पास एक बहुत बड़ी कमी थी, जो पिछले कुछ सीजन में मेरी ताकत थी, मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं पॉज‍टिवि तरीके से बल्ले से टीम को योगदान नहीं दे रहा था,जिसकी वजह से हमारा टेबल (प्वाइंट टेबल) में भी बुरा हाल है।

Leave a comment