
नई दिल्ली: i phone 13 अभी भी काफी ज्यादा पॉपुलर स्मार्टफोन है, जिसे हर किसी के द्वारा पसंद किया जाता है। iphone 14 लॉन्च होने के बाद भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हो रही है। iphone 13 की तरह दिखने वाले फोन भी बनाए जा रहे है। अब LeTv ने iPhone 13 की तरह दिखने वाला फोन लॉन्च किया है।
बता दें कि, इस फोन की कीमत भी काफी कम रखी गई है। इसका नाम कंपनी ने LeTV Y1 Pro+ रखा है। इसको फिलहाल चीन में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए के लिए भी उपलब्ध करवा दिया है। 24 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। इसके अलावा LeTV Y1 Pro+ बेसिकली एक बजट स्मार्टफोन है। लेकिन इसका डिजाइन Apple के iPhone 13 की तरह है। पहली नजर में कोई भी इसको देखकर धोखा खा सकता है। इसका कैमरा लेंस सेटअप भी iPhone 13 की तरह ही दिया गया है।
फोन की कीमत है इतनी
Letv Y1 Pro+ को स्टारलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और स्ट्रेरी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 499 यूआन (लगभग 5500 रुपये)रखी गई है। इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 8000 रुपये रखी गई है।

Leave a comment