INDW vs WIW- भारत ने जीता चौथा टी20 मैच

INDW vs WIW- भारत ने जीता चौथा टी20 मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में  अपना विजयी अभियान जारी रखा है। रविवार को वुमन टीम इंडिया ने मेजबान टीम को चौथे टी20 मैंच में हरा दिया और सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली। लेकिन मैच में स्पिनर्स का खूब बोलबाला रहा, लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने केवल 50 रन का स्कोर डिफेंड कर लिया और वुमन टीम इंडिया के नाम एक और जीत दर्ज कर ली।

इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने लगातार चौथी बार टॉस जीता और इस बार पहले गेंदबाजी करने का फैसला बहुत सटीक साबित हुआ जब बारिश से प्रभावित इस मैच में वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने भारत की शुरुआत अच्छी होने नहीं दी।

9 ओवर के हुए इस मैच भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वे जल्दी जल्दी विकेट गंवाती गईं। हेली मैथ्यूज ने एक बार फिर भारतीय टॉप आर्डर को तहस नहस करते हुए शेफाली वर्मा जेमिमाह रो़ड्रिग्स और वेदा कृष्णामूर्ति के विकेट चटकाए।

इसके बाद एफी फ्लेचर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन दओल को चलता कर दिया। फ्लेचर ने दो ओवर में दो रन देकर दो विकेट लिए।

वहीं शेनीथा ग्रमोंड ने अपने दो ओवरों में दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को आउट किया। जिसके बाद भारतीय पारी 9 ओवरों में 7 विकेट खोकर 50 रन बनाकर आउट हुई। पूजा वस्त्राकर भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। वहीं तान्या भाटिया ने नाबाद 8 रन बनाए।

Leave a comment