
INDU19 vs BANU19: क्रिकेट की दुनिया में एक नया सितारा तेजी से उभर रहा है। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के तहत चल रहे भारत अंडर-19 बनाम बांग्लादेश अंडर-19 मुकाबले में वैभव ने बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने यूथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो पहले विराट कोहली के नाम था।
क्रिकेट सफर रहा खास
वैभव सूर्यवंशी अब तक 19 यूथ वनडे मैचों में 990 रन बना चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने यूथ वनडे में 978 रन बनाए थे। इतने कम समय में और इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचना वैभव की असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है। वैभव का क्रिकेट सफर बेहद खास और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में बड़े-बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। वैभव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू किया और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 100 रन ठोककर सभी को चौंका दिया था।
मैच में खेली विस्फोटक पारी
इतना ही नहीं, वैभव ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी इतिहास रचा। उन्होंने 14 साल और 272 दिन की उम्र में 84 गेंदों पर 190 रन की विस्फोटक पारी खेली और पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में दुनिया के सबसे युवा शतकवीर बने। इससे पहले, महज 12 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और रणजी ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने।
वैभव लेते हैं समझदारी भरे फैसले
वैभव की सबसे बड़ी खासियत उनकी निडर और परिपक्व बल्लेबाजी है। इतनी कम उम्र के बावजूद वह बड़े शॉट्स खेलने के साथ-साथ समझदारी भरे फैसले भी लेते हैं। दबाव वाले मैचों में उनका संयम और आत्मविश्वास साफ नजर आता है। क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि वैभव सिर्फ रिकॉर्ड बनाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह अपने खेल से परिपक्वता और निरंतरता भी दिखा रहे हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 उनके लिए खुद को साबित करने का बड़ा मंच है। अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा, तो आने वाले समय में वैभव सूर्यवंशी भारत के बड़े क्रिकेट सितारों में शामिल हो सकते हैं।
Leave a comment