India vs Sri Lanka : पांड्या की अगुवाई में जीती टीम इंडिया, आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने किया कमाल

India vs Sri Lanka : पांड्या की अगुवाई में जीती टीम इंडिया, आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने किया कमाल

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीत 2023 की शानदार शुरुआत की। टीम ने साल के पहले मैच में रोमांचक जीत हासिल की। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीता।

श्रीलंका के सामने रखा 163 रन का लक्ष्य

टॉस में हारकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कर श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 160 ही रन बना पाई। और मैच दो रनों से हार गई। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो चुकी है। टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 162 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने भारतीय टीम को आखिर में बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। 

अक्षर को क्यों दिया गया आखिरी ओवर?
 
अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाज़ी से श्रीलंकाई क्रिकेटर्स को ऐसा फंसाया कि वो लक्ष्य को भेद ही नहीं पाए। हालांकि उन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया, लेकिन आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर टीम इंडिया को जीत जरूर दिलाई।  श्रीलंका को आखिरी ओवर में जब 13 रन चाहिए थे, तब कैप्टन हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को मैदान में उतारा। खुद पांड्या ने अपनी इस रणनीति का खुलासा किया। 
 
मैच के बाद कैप्टन हार्दिक पांड्या ने कहा कि "मैं अपनी इस टीम को मुश्किल स्थिति में जानबूझकर डालना चाहता हूं, क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों और मुश्किल हालात में काफी मदद मिलेगी। द्विपक्षीय सीरीज में हम बहुत अच्छे हैं। हम आगे भी खुद को इस तरह की चुनौती देने जा रहे हैं।"

Leave a comment