
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली फिर सीमित ओवरों की टीम में लौट आए हैं।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर से तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इस टीम में कमान कोहली के हाथ में है और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में आराम किया था।
कोहली के अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की टी20 इंटरनैशनल में वापसी हुई है। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।
टीम कुछ इस प्रकार है-
टी20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
वनडे टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
Leave a comment